श्री शुभम सेवा संस्थान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 39 मरीजों का हुआ पंजीकरण!
सोमवार, 7 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री शुभम सेवा संस्थान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ! शिविर का आयोजन स्वर्गीय नाथू लाल जी स्वर्गीय नजर देवी एवं स्वर्गीय मनोज मेहता विजयनगर की पुण्य स्मृति में हो रहा है! निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मेहता परिवार के दिलीप दर्शना श्रीमती दीप्ति निलेश कान्हा हेमलता, अनन्य, अक्षत ,अणव ,अवीका एवं मेहता परिवार सथाना बाजार विजयनगर द्वारा किया गया!
संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार व सम्मान किया एवं प्राकृतिक चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 39 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज प्रारंभ किया प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ पार्थिव जोशी एवं उनके कुशल विशेषज्ञ द्वारा घुटनों कमर का दर्द एवं एसिडिटी वह कब्ज मोटापा डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि का इलाज प्रारंभ किया दिलीप मेहता ने सभी रोगी बंधुओं से आग्रह किया कि इस पद्धति से अपना इलाज करवाएं और अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करें ।
इस दौरान शिविर में एसएन जागेटिया, गोपाल जागेटिया, टीसी जैन ,सुगन पेसवानी, नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद टेलर ,रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हनुमान सोमानी एवं मातृशक्ति की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा राठी, संरक्षिका चंदना चौधरी, सरला नवाल, रमा नवाल, सुरेश चौधरी, हेमराज राका मौजूद थे! गोपाल जागेटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया!