मातृकुंडिया में वैष्णव बैरागी समाज का आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 35 जोडों का हुआ विवाह!
सोमवार, 28 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज का चित्तौड़ के मातृकुंडिया में आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी विकास समिति मातृकुंडिया द्वारा 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन वैष्णव धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया। विवाह सम्मेलन का शुभारंभ धर्मनगरी में बिंदोली के साथ प्रारंभ हुआ। बिंदोली प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुषों बच्चों एवं युवाओं भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर के एडिशनल कमिश्नर वरिष्ठ आर ए एस आनंदीलाल वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव राजू वैष्णव, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव,उपखंड अधिकारी राशमी, तहसीलदार रेलमगरा रामचंद्र वैष्णव,बानसेन सरपंच कन्हैयादास वैष्णव, नांदशा महंत माधवदास वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के भीलवाड़ा जिला मंत्री महावीर वैष्णव जिला सचिव रमेश चंद्र वैष्णव रायपुर सहित अतिथियों ने भाग लिया । अतिथियों का स्वागत अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी विकास समिति के अध्यक्ष भैरू दास नगरी सेवा समिति अध्यक्ष लादू दास वैष्णव, लाल दास वैष्णव मातृकुंडिया ने किया। एडीशनल कमिश्नर जयपुर आनंदीलाल वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आप को पिछड़ा नहीं समझे अपने आप को पहचाने शिक्षा से सक्षम बनें सभी वैष्णव समाज आगे बढ़ेगा। डोली भूमि के लिए संघर्ष करते रहें सफलता का इंतजार नहीं करें। सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के लिए वरदान है आने वाले समय में इस तरह के प्रेरक कार्यक्रम करते रहें। आशीर्वाद समारोह को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राजाजी का करेड़ा अध्यक्ष भैरूदास वैष्णव बेमाली सहित अतिथियों ने संबोधित किया।