-->
वैद्य हंसराज कनखल में कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में 30 को शोध पत्र प्रस्तुत करेगें

वैद्य हंसराज कनखल में कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में 30 को शोध पत्र प्रस्तुत करेगें

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी || श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी आगामी 30 नवम्बर बुधवार को कनखल उत्तराखंड में होने वाले कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में कैंसर रोगियों के उपचार पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेगें। सम्मेलन की आयोजन समिति ने हंसराज चैधरी को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में आमंित्रत किया है। 

राजीव दीक्षित आयुर्वेद शोध संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में उत्तराखंड के तमाम वेद्यों के अलावा देश के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों को आमत्रिंत किया है। 30 नवम्बर को होने वाले इस कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेने के लिए हंसराज चैधरी 28 नवम्बर को यहां से कनखल के लिए रवाना होगें। सम्मेलन के सूत्रधार आचार्य कमलकांत के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप् में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी भाग लेगें। दिन भर के सम्मेलन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील जोशी, कल्याणी आयुर्वेद मेरठ के डा. अरूण वर्मा भी विशेष रूप् से मौजूद रहेेगें।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article