भाविप शाखा द्वारा आयोजित शिविर में 250 नेत्र रोगीयों की जांच व 35 मरीजों का आॅपरेशन हेतु चयन किया!
बुधवार, 23 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में ऐरन परिवार के सहयोग से स्वर्गीय श्रीमती राजबाला अग्रवाल धर्मपत्नी सत्यनारायण की पुण्य स्मृति में लायंस क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं जिला अंधता निवारण सोसाइटी भीलवाड़ा सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर बुधवार को सार्वजनिक धर्मशाला आयोजित हुआ । शिविर में मुख्य अतिथि सत्यनारायण ऐरन व जितेश ऐरन द्वारा मां भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। भीलवाड़ा लायंस नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर ने 250 नैत्र रोगियों की आंखों की जांच कर दवाइयां निशुल्क दी गई । 35 रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण हेतु चयन किया गया । इस अवसर पर संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल,के डी मिश्रा,महावीर सोनी,अध्यक्ष सुधीर पारीक,सचिव दिनेश छतवानी, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, शिविर प्रभारी अरुण जैन,मंजू देवी लखारा,भगवती देवी मूंदड़ा,संगीता सोनी,रमा सिस्टर,ज्योति दिनवानी, रतन लाल लखारा,गुड्डू दिनवानी ,दिनेश राजपुरोहित,भावेश पाराशर,अशोक अजमेरा,कैलाश लड्ढा,राजकुमार सोनी,कन्हैया लाल सोनी,चेतन भूरानी, देवालाल लखारा,रामगोपाल वर्मा,निर्मल बंसल ने शिविर में सेवाएं प्रदान की । गुरुवार को भीलवाड़ा में लायंस नेत्र चिकित्सालय में रोगियों को ले जाकर ऑपरेशन कराए जाएंगे।