25वां लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय रजत कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह 3 दिसम्बर को समारोह पूर्वक आयोजित होगा
25वां लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति
अखिल भारतीय रजत कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह 3 दिसम्बर को समारोह पूर्वक आयोजित होगा
कैलाश मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि
अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सोनी करेंगे
देश के प्रतिष्ठित कविगण भाग लेंगे
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
साहित्य सृजन कला संगम द्वारा संस्थान के संस्थापक एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोककवि स्व0 श्री मोहन मण्डेला जी की स्मृति में प्रतिवर्ष सार्वजनिक स्तर पर आयोजित होने वाला जिले एवं देश का ख्याति प्राप्त लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान कार्यक्रम एवं 25वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष 3 दिसम्बर को त्रिमूर्ति चौराहे पर समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। किसी साहित्यकार की स्मृति में निरंतर आयोजित होने वाला यह देश का प्रतिष्ठित आयोजन है जिसमें देश एवं राज्य के चुनिन्दा एवं ख्याति प्राप्त कवि एवं दूर-दूर से श्रोतागण भाग लेते रहे है। इस आयोजन में किसी एक प्रतिष्ठित साहित्यकार को लोककवि साहित्य सम्मान प्रदान किया जाता रहा है। इस वर्ष यह सम्मान जयपुर के राजस्थानी भाषा के स्थापित साहित्यकार, कवि एवं अनुवादक डॉ.इकराम राजस्थानी को दिया जाएगा। संस्था के सचिव और कार्यक्रम के सूत्रधार श्री कैलाश मण्डेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री कैलाश मेघवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के अध्यक्ष श्री रघुनंदन सोनी करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, उपखण्ड अधिकारी सुनिता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा एवं पार्षद व जनसेवक राजेश सोलंकी होंगें। आमंत्रित कवियों में विश्वविख्यात कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच-केकड़ी, गोविंद राठी-शाजापुर म.प्र., पं.सुनील व्यास-कांकरोली, कमल माहेश्वरी-किशनगढ, दीपक पारीक-भीलवाड़ा, राजकुमार बादल-शक्करगढ, सुमित्रा सरल -भोपाल, दिनेश बंटी-शाहपुरा, , गजेन्द्र कविया-जयपुर, महेश ओझा-बिजयनगर, ईशान दुबे-जयपुर आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर इस कवि सम्मेलन के प्रणेता रहे गीतकार सत्येन्द्र मण्डेला का उनकी सुदीर्घ साहित्य सेवा हेतु अभिनंदन भी किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष जयदेव जोशी ने अधिकाधिक लोगों से इस रजत जयंती कवि सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारियां की जा रही है।