वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोडे बने हमसफ़र!
सोमवार, 28 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर के तत्वावधान मे प्रथम निशुल्क आदर्श सामुहिक विवाह में तुलसी सालिगराम सहित 21 जोडे बने जिन्दगी के हमसफ़र! पुष्कर स्थित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण चतुर्थ सम्प्रदाय भवन एंव शैक्षणिक ट्रस्ट वैष्णव धर्मशाला , बटबाय , बूढा पुष्कर रोड , पुष्कर मे आयोजित विवाह सम्मेलन में सोमवार सुबह सभी वर वधुओं की शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई! समिति अध्यक्ष व सम्मेलन मुख्य संयोजक रामस्वरूप वैष्णव सहित पदाधिकारियों ने वर वधुओं सहित बरातियों का स्वागत किया! इसके बाद तोरण एंव वरमाला कार्यक्रम एवं पाणिग्रहण संस्कार सहित कार्यक्रम हुए! आशीर्वाद व सम्मान समारोह में सभी अतिथियों द्वारा वर वधुओं को आशीर्वाद दिया गया! आशीर्वाद एवं विदाई समारोह के मुख्य अतिथि पुष्कर पालिका चेयरमैन कमल पाठक , सत्यनारायण रामावत, अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा,कमल रामावत, सहित भामाशाहो के आतिथ्य में आयोजित हुआ! समारोह में भामाशाहो, पत्रकारों, व विभिन्न सेवा समितियों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों का विवाह समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया! इस अवसर पर ठेकेदार विष्णु प्रकाश वैष्णव, रधुनाथ चुरली, नाथुलाल जाटली, परमेश्वर बैरागी, श्रवण लाल, राधेश्याम राजाराम वैष्णव बिजयनगर, परशुराम वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव गुलाबपुरा, रामेश्वर दास सनोदिया, सियाराम वैष्णव, केकडी, परमेश्वर वैष्णव अरनिया, सुरेन्द्र वैष्णव देराठू, रामलाल वैष्णव, ताराचंद वैष्णव, विनोद देराठू, श्याम पीपावत, रामचरण, बजरंग दास बडला, ओमप्रकाश, रामगोपाल वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर,मुकेश वैष्णव देराठू, नवल वैष्णव,दिनेश वैष्णव, केकडी,अनिल पाराशर पुष्कर सहित हजारों की संख्या में समाज के लोगों मौजूद थे! विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा सभी वर वधुओं को घरेलू सामग्री व उपहार भी प्रदान किये गए!