डिग्गी कल्याण वैष्णव समाज की धर्मशाला में नवीन हाॅल व जल मंदिर का लोकार्पण 20 नवम्बर रविवार को होगा!
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति डिग्गी द्वारा धर्मशाला में नवीन हाॅल व जल मंदिर का लोकार्पण 20 नवम्बर रविवार को होगा! नवनिर्मित हाॅल के भामाशाह ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़ ने बताया कि डिग्गी कल्याण वैष्णव धर्मशाला में एक हाॅल का निर्माण करवाया गया जिसका व नवनिर्मित जल मंदिर का लोकार्पण रविवार को किया जायेगा! लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य खुशी राम वैष्णव, वैष्णव युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव, हनुमान प्रसाद वैष्णव निवाई, गोपाल वैष्णव गुलगांव एवं भामाशाह ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व महेश वैष्णव प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष एवं लक्ष्मण वैष्णव लवादार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा! उपरोक्त कार्यक्रम में वैष्णव जल सेवा समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद , गिरीराज वैष्णव ,
राजगोपाल वैष्णव दादिया , रामेश्वर जी वैष्णव, नन्दलाल वैष्णव, केदार मल वैष्णव कार्यक्रम अध्यक्ष, ओम प्रकाश वैष्णव भासु, किशन वैष्णव , हनुमान वैष्णव डिग्गी समिति अध्यक्ष, वैष्णव समाज के जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण सहित सैकड़ो समाज के गणमान्यजन शिरकत करेंगे!