राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्रा वालीबॉल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा टीम उपविजेता बनी!
शनिवार, 19 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 66 वी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा टीम उपविजेता बनी! राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता रा. बा. उ. मा. विद्यालय बारां में आयोजित हुई, फाइनल मैच भीलवाड़ा व बीकानेर के बीच हुआ, जिसमे बीकानेर विजेता रही व भीलवाड़ा उपविजेता रही!
भीलवाड़ा टीम दल प्रबंधक ईश्वर मीणा , नरेशपाल धाबाई, टीम मैनेजर रेणु शर्मा, ज्योति वर्मा,टीम कोच भगवत सिंह राठौड़, भँवरलाल सामरिया आदि मौजूद थे। विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि गाँधी विद्यालय की छात्रा खिलाड़ी अंतिमा शर्मा, सेजल कँवर 19 वर्ष दल में शामिल थी।
17 वर्ष टीम में नीतू जाट व मनीषा जाट ने विद्यालय का प्रतिनिधि किया।
गाँधी विद्यालय के खेल प्रभारी भँवरलाल सामरिया बताया कि
यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के राजेंद्र धाबाई, रामप्रसाद कुम्हार, विवेक जोशी आदि सदस्यों के द्वारा टीम का शाहपुरा में अभिनंदन किया।