-->
 नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,198 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,198 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन


मांडलगढ। क्षेत्र के लाडपुरा ग्राम में पूर्व शिक्षाविद् नन्दलाल मेवाड़ा व परिवार द्वारा  चौथा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण सोसायटी  व गोमाबाई नेत्रालय नीमच की ओर से स्वर्गीय डॉ.देवेन्द्र कुमार मेवाड़ा, स्वर्गीय बरजी बाई और स्वर्गीय रूप लाल मेवाड़ा की स्मृति में लगाया गया। 198 रोगियों का उपचार एवं ऑपरेशन करवाया जाएगा।
शिविर के समापन के अवसर पर  राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह  शक्तावत द्वारा मेवाड़ा को साफ़ा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।शिविर में समाजसेवी देवीलाल मेवाडा बेगूँ,उदयलाल  मेवाड़ा टहला,एडवोकेट चंद्र शेखर मेवाड़ा बिजौलियां,ललित  मेवाड़ा माण्डलगढ़,सत्यपाल मेवाडा लाडपुरा समेत समाजजन व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article