दो दिवसीय आसींद हुरडा, बदनोर क्षेत्रीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन!
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडार में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आसींद हुरड़ा बदनोर 19 वर्ष क्षेत्रीय प्रतियोगिता में फाइनल मैच में दौलतगढ़ टीम ने सोडार टीम को हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि खेल से शरीर निरोगी रहता है। शिक्षा के साथ-साथ का खेल से जुड़ने एवं नशे से दूर रहने व शिक्षा काल में मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया । सरपंच गोपाल मंडवा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि खिलाड़ी अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज सरकार द्वारा 2 प्रतिशत खेल कोटे मे सरकारी नौकरियों में लाभ लेने का आह्वान किया । संस्था प्रधान पूरणमल बेनीवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य तकनीकी सलाहकार एवं संयोजक राजेश ओझा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस दौरान पूर्व सरपंच धनराज सालवी, उप सरपंच बक्षुराम सालवी , , गणेश कुमावत, शरद मेहता, दिनेश कुमार टेलर, शिव नाथ योगी, राम लाल लोहार, हरिशंकर जाट, अनुपम मेहता, वीरेंद्र जोशी, जगदीश कुमावत, दिग्विजय सिंह राठौड़ ,श्री राम सेन, धनराज मेघवंशी सहित निर्णायक और शिक्षक मौजूद थे!