-->
*अभिनेता श्री आर्यन माहेश्वरी, अभिनेत्री ब्रांड एंबेसडर शिवानी पुरोहित 18 नवंबर को पहुंचेंगे भीलवाड़ा*

*अभिनेता श्री आर्यन माहेश्वरी, अभिनेत्री ब्रांड एंबेसडर शिवानी पुरोहित 18 नवंबर को पहुंचेंगे भीलवाड़ा*

राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया 


मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी ने बताया कि आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन, आईना दिखाओ फाउंडेशन एंड एमएमडी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में  24 दिसंबर  को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले *राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल* की तैयारियों का जायजा एवं मातृशक्ति के लिए आयोजित इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के बॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता, समाज सेवी श्री आर्यन  माहेश्वरी,  शिवानी  पुरोहित अपनी टीम के साथ 18 नवंबर  को सुबह 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे,वहां वे स्थानीय समाजसेवियों,पत्रकार साथियों, महिला मंडलों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के बाद प्रशासन से भी मिलेंगे। श्री खटवानी ने आह्वान किया कि भीलवाड़ा के समस्त संगीत एवं नृत्य प्रेमी महानुभावों, माताओं,बहनों अपनी सुविधा के अनुसार समय एवं स्थान सुनिश्चित करके व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से या फोन (9660633321) द्वारा उपलब्ध करावे, ताकि आप और सभी मिलकर मातृशक्ति के लिए आयोजित होने वाले इस विशाल राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल का फिर से एक बार वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवा कर राजस्थान के साथ-साथ भीलवाड़ा का नाम भी रोशन करने की ठोस रणनीति पर विस्तृत चर्चा कर सकें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article