-->
सीएच्ओ की की 15 दिवसीय आवासीय इंडक्शन ट्रैनिंग सम्पन्न!

सीएच्ओ की की 15 दिवसीय आवासीय इंडक्शन ट्रैनिंग सम्पन्न!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भीलवाड़ा में सीएच्ओ की 15 दिवसीय आवासीय इंडक्शन ट्रैनिंग सम्पन्न! ग्रामीण क्षेत्रों में क्यूरेटिव हेल्थ सर्विसेज के साथ-साथ प्रीवेंटिव हेल्थ सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सी एच ओ इंडक्शन ट्रेनिंग भीलवाड़ा  की गई!  ट्रेनिंग के कोऑर्डिनेटर सुमित श्रीमाली,   रविंद्र  टेलर, डॉ चंदन, DNO योगिंद्र पालीवाल  द्वारा सी एच ओ को विभिन्न नेशनल हेल्थ प्रोग्राम ,हेल्थ स्कीम, माइनर एलिमेंट्स के बारे में ट्रेंड किया गया, अब यह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण  स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम के समापन समारोह में डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला  द्वारा सभी को इंडक्शन ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त ट्रेनिंग में केसी मीणा, कुलदीप सुवालका , जितेंद्र शर्मा, गणेश मीणा, करिश्मा , कर्मा जाट, गोविंद माली, कैलाश शर्मा, महेंद्र,सहित 41 cho ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article