वार्ड नं 15 में रोड के डामरीकरण कार्य शुरू होने पर चेयरमैन काल्या व पार्षद खारोल का स्वागत किया गया!
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका के
वार्ड नंबर 15 में कॉपरेटिव मिल गेट से दोवन्या बाला जी रोड़ तक माथुर कॉलोनी में डामरीकरण कार्य हुआ शुरू ! डामरीकरण कार्य शुरू होने पर नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, वार्ड पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, पत्रकार राजकुमार पाटनी का वार्ड वासीयो ने माल्यार्पण साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वार्ड वासियो ने कहा कि वार्ड में पिछले 20 सालों से माथुर कॉलोनी में रह रहे वार्ड की जनता पर कभी नगरपालिका की दृष्टि नहीं गई, वर्षों से खड्डे और बरसाती पानी में वह धूल मिट्टी से वार्ड वासियों की परेशानी हो रही थी ,जिस की सुध लेते हुए नगर पालिका द्वारा राज्यसरकार को प्रस्ताव भेज कर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कार्य को स्वीकृत करवा कर शुरू किया मगर ठेकेदार द्वारा मात्र डब्लू बी एम कर छोड़ दिया गया था। जिससे शहर की सभी अधूरी पड़ी सड़को का कार्य अधिकारियों से सम्पर्क कर डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया गया। जिसके लिए वार्ड की आम जनता ने चेयरमैन काल्या व स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिका बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर पालिका चेयरमैन सुमित कालिया ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी वार्ड में विकास कार्य की कोई कमी नहीं रहेगी पालिका में धन की कोई कमी नही है। शहर में सभी वार्डो मे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे। चेयरमैन काल्या ने मोके पर उपस्थित ठेकेदार को कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। डामरीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।