14 वर्षीय ब्लॉक स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में श्री गांधी विधालय टीम विजेता रही!
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 वर्षीय छात्र वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि संगीता विश्वास त्रिपाठी व समाजसेवी विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य गिरिराज वैष्णव, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं रामनारायण लढ़ा, अध्यक्षता मैनेजर महावीर प्रसाद लढ़ा ने की । संस्था प्रधान में सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 14 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमें के 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम गांधी उमावि गुलाबपुरा व उपविजेता देवरिया टीम रही, टीमों को विजेता शील्ड प्रदान की गई । उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम बिगोद मांडलगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुखराज चौधरी, विशिष्ट अतिथि रफीक मोहम्मद, कैलाश चंद लड्ढा व अध्यक्षता जीएसएस अध्यक्ष हुरडा गजराज चौधरी ने की। इस दौरान मुख्य तकनीकी सलाहकार शिव सिंह राठौड़, सुनील लड्ढा, सत्यनारायण शर्मा, विनोद शर्मा, देवपाल शर्मा भँवरलाल लाल सामरिया सहित मौजूद थे।