-->
स्वामी भगत प्रकाश जी 12-13 नवम्बर को भीलवाड़ा में निकलेगी शोभायात्रा, होगा सन्तों का सत्संग-समागम

स्वामी भगत प्रकाश जी 12-13 नवम्बर को भीलवाड़ा में निकलेगी शोभायात्रा, होगा सन्तों का सत्संग-समागम

 भीलवाड़ा|| प्रेमप्रकाश पंथ अमरापुर स्थान जयपुर के मंडलाचार्य व पंचम पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज अपनी संत मण्डली के साथ शनिवार-रविवार 12-13 नवम्बर को भीलवाड़ा पधार रहे हैं।

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि स्वामी भगत प्रकाश जी व उनके साथ संत मण्डली के 2 दिवसीय यात्रा प्रवास व सत्संग-समागम के आयोजन की तैयारियों को लेकर सिंधी समाजजनों की एक बैठक  सिंधुनगर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला के सभागार में प्रेमप्रकाश सत्संग सेवा मंडली के हीरालाल गुरनानी की अध्यक्षता व परमानन्द गुरनानी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के अनुसार सदगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी अपनी संत मण्डली के साथ शनिवार 12 नवम्बर को मंदसौर से सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में सुबह सवा 11 बजे  भीलवाड़ा नगर आगमन पर जमुना विहार स्थित चौराहे पर सकल सिंधी समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद स्वामी जी व संतो की शोभायात्रा कुमुद विहार-3 स्थित प्रेमप्रकाशी शेवाधारी परमानंद गुरनानी के आवास पर पहुंचेगी जहां पर सत्संगियों को दर्शन लाभ के पश्चात विश्राम करेंगे।

शेवाधारी किशोर गुरनानी के अनुसार स्वामी भगत प्रकाश जी स्मृति वन के सामने स्थित प्रेम प्रकाश सत्संग घर में शनिवार-रविवार 12-13 नवम्बर दोनों दिन विराट सत्संग-समागम में संगत को प्रवचन देंगे।

बैठक में सत्संगियों व सिंधी समाजजनों  ने सेवा का दायित्व लेकर स्वामी जी के प्रवास सहित सत्संग-समागम को अभूतपूर्व सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक में सतपाल गाँधी, संतुमल खोतानी, वर्षा रामचंदानी, निर्मल चेलानी, किशोर लखवानी, दीपू सभनानी,  विनोद झुरानी, मीरा मंगतानी, कैलाश कृपलानी, वीरूमल पुरसानी, सुरेश लोंगवानी, भगवान नथरानी, राजकुमार टहिल्यानी, हरीश मानवानी, तुलसीदास सखरानी, अम्बालाल नानकानी,  निर्मल आहूजा, जितेंद्र रंगलानी, चंदन महाराज, पुरुषोत्तम परियानी, राजेश मखीजा, चंदन महाराज, चिमन इसरानी सहित अन्य कई समाज जन मौजूद थे

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article