-->
रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोडे बने हमसफ़र!

रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोडे बने हमसफ़र!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)आगूंचा पंचायत के भेरू खेडा(सतपाल नगर) में रंगरेज समाज के जानी मोहम्मद जारोली द्वारा 11जोड़ो का निशुल्क निकाह कराया गया! निकाह मौलाना मुमताज कादरी ने पढ़ाया!इस अवसर पर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,शाहपुरा के पूर्व प्रधान गजराज सिंह, कॉंग्रेस के हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष केदार बैरवा, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस कुरैशी, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र नागर, आगूचा जीएसएस अध्यक्ष दल्लीचंद गुर्जर,विनोद पुरोहित,हाजी कमरूदीन, हाजी रमजान,इदरीस रंगरेज, गुलजार जारोली,अब्दुल रहमान रंगरेज,यूनुस रंगरेज शाहपुरा पार्षद हमीद कायमखानी, एडवोकेट एवं पार्षद शरीफ गौरी,गुलाबपुरा जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई, सदर इलयास कुरैशी , कवि रशीद निर्मोही सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article