निशुल्क मिर्गी रोग निवारक शिविर में 115 रोगीयों ने लाभ उठाया!
मंगलवार, 22 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा आयोजित निशुल्क मिर्गी रोग निवारक शिविर में 115 रोगीयों की जांच कर दवाई वितरित की गई!
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति माह के चतर्थ मंगलवार को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमॉल द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों के साथ किया गया!
शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा द्वारा 115 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल द्वारा शिविर के लाभार्थी श्रीमती रेखा धर्मपत्नी स्वर्गीय मनोरथ सिंह चपलोत,आनंद कुमार,शांति कुमार , लक्ष्य कुमार चपलोत निवासी विजयनगर एवम पुखराज ,श्रीमती अरुणा देवी,सुरेंद्र कुमार ,श्रीमती रीना सिंघवी निवासी विजयनगर, व डॉक्टर सुरेखा का स्वागत अभिनंदन किया गया।
शिविर मे मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी।
कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर मे ज्ञानचंद कोठारी,प्रेम राज बोहरा,निहाल भटेवडा,अजीत नाहर,अनिल भंडारी, मदन लाल लोढ़ा, के डी मिश्रा ,,रामलाल कांठेड़, अनिल चौधरी! सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।