11केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से खेत में लगी आग
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जावदा के पास बुधवार को खेत से गुजर रही 11केवी की विद्युत लाइन के तार टूट कर गिरने से खेत में आग लग गई।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।ओमप्रकाश माली ने बताया कि अचानक तार टूट कर गिरने से अफरातफरी मच गई।खेत पर काम कर रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।घासफूस और मक्का की फसल में आग लग गई।पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाई गई।सूचना पर हल्का पटवारी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को मौके पर पहुंच कर विद्युत लाइन को ठीक करवाया।