उपखंड मुख्यालय पर खेल स्टेडियम के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की मांग
सोमवार, 28 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखंड मुख्यालय पर खेल स्टेडियम की स्वीकृति की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा के नेतृत्व में खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि बिजौलियां एक ऐतिहासिक भूमि है। जिसकी आबादी लगभग 40 हजार है। बिजौलियां मुख्यालय एक एजुकेशन हब है। यहां पर राजकीय महाविद्यालय, निजी महाविद्यालय,बीएड कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीनियर गर्ल्स स्कूल, प्राइवेट इंग्लिश मीडियम, सीनियर हाईसेकेंडरी स्कूल, प्राइवेट इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की संख्या लगभग 25 से अधिक है। इनमें करीब 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। बिजौलियां में 50 किमी दूर से भी छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं। यहां के बच्चों का खेलों में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चयन हो चुका है। अगर खेल मैदान की समुचित सुविधा प्राप्त होती है तो कई खेलों में यहां के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने की संभावना है। हाल ही में बिजौलियां तहसील के ग्राम थड़ौदा में स्टेडियम के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत की गई हैं। बिजौलियां मुख्यालय पर उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, चिकित्सालय, मुंसिफ कोर्ट, खनिअभियंता कार्यालय, कृषि उपज मंडी, पुलिस थाना,बिजली ग्रिड स्टेशन,132 केवी ग्रिड स्टेशन, वन विभाग,जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग समेत सभी सरकारी विभाग हैं। साथ ही राष्ट्रीय लेवल के सरकारी बैंक,प्राइवेट बैंक, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंक व फाइनेंस बैंक मौजूद है। इसे देखते हुए उपखंड मुख्यालय पर खेल स्टेडियम की स्वीकृति जारी कर 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। इस दौरान छीतरलाल प्रजापत,जगदीश सिंह सांखला, सत्यनारायण मेवाड़ा व संजय चौहान मौजूद रहे।