शाहपुरा के एकलव्य महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी । शाहपुरा के एकलव्य महाविद्यालय में शनिवार को पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य वंदना शर्मा ने बताया कि समारोह में जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान अनुष्का गुर्जर 80 प्रतिशत और स्नेहा चंदेल 75 प्रतिशत, बीए तृतीया वर्ष में सिमरन बानो ने 62 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य वंदना शर्मा, निर्देशक कृष्ण कुमार पुरोहित और विशिष्ट अतिथि भागचंद टेलर मौजूद रहे। महाविद्यालय के संकाय सदस्य मीनाक्षी गुप्ता, चंदा सुथार, रानू रुनवाल, श्वेता कसेरा मौजुद थे। महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में सभी स्टूडेंट प्रथम श्रेणी से पास हुए।