कवि दीपक पारीक की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी। भीलवाड़ा से टोडारायसिंह जाते समय गुरूवार को सुबह शाहपुरा तहसील के टोंपा ग्राम के पास एक भेंस के अचानक सामने आने के कारण भीलवाड़ा के हास्यकवि दीपक पारीक की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार के एयरबेग खुलने के कारण कवि पारीक व उनकी पत्नी बाल बाल बच गये। पारीक दंपति कार से ससुराल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर शाहपुरा से कवि डा. कैलाश मंडेला व कवि दिनेश बंटी मौके पर पहुंचे। दोनों ने कवि पारीक की पत्नी को प्राथमिक उपचार दिलाकर उनको ससुराल रवाना किया।