सांसद एवं विधायक की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगी धनोप जीएसएस अध्यक्ष
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022
धनोप@दीपक सेन । ग्राम सेवा सहकारी समिति धनोप के अध्यक्ष पद पर श्रीमति ललिता देवी सिरोठा रविवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। ललिता देवी सिरोठा फूलियाकलां भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा की धर्मपत्नी हैं।
उदयलाल सिरोठा ने बताया कि धनोप जीएसएस अध्यक्ष पद पर ललिता देवी सिरोठा एवं उपाध्यक्ष पद पर नोरत गुर्जर विजय हुए हैं। जिनका पदभार ग्रहण समारोह रविवार प्रातः 11.00 बजे रखा गया हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक कैलाश मेघवाल, सांसद सुभाष बहेडीया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली मौजूद रहेंगे।