-->
चलानिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ, रॉयल चेलेंजर ने जीता पहला मुकाबला

चलानिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ, रॉयल चेलेंजर ने जीता पहला मुकाबला

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी। आईपीएल की तर्ज पर शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुलास में चलानिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल मैच खेले जाएंगे जिसमें लगभग 30 गांव के 120 भाग लेंगे।

उद्घाटन में सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर चलानिया के मध्य खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर ने चलानिया सुपर किंग्स को 4 रनों से हराया।

उद्घाटन समारोह के दौरान शाहपुरा प्रधान पति धर्मराज चाढ़ा के मुख्य आथित्य एवं सरपंच लोकेश रामेश्वरलाल सुवालका की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, जीएसएस अध्यक्ष नाहरसिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि चाढा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें एवं किसी भी प्रकार का आपसी विवाद टूर्नामेंट से दूर रखें। सरपंच सुवालका ने आभार व्यक्त किया। 

कमेटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता को 51,101रू दितीय 21,101रू तृतीय स्थान को ₹11101 का नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी दी जाएगी इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी रखे गए हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article