पालिका पार्षद व भाई को ठेकेदार से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने धर दबोचा!
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर नगर पालिका का पार्षद व उसका सहयोगी उसका भाई तीस हजार की रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने धर दबोचा! पालिका के वार्ड नं 6 के पार्षद महेश रांका व उसका भाई लोकेश रांका निवासी देवनारायण मंदिर के पास बिजयनगर ने सीसी रोड के 14 लाख 48 हजार के निर्माण कार्य में ठेकेदार से बिलों के पास करवाने की एवज में 70 हजार रुपये की मांग की गई, जिसकी ठेकेदार द्वारा एसीबी को सूचना दी, एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देते हुए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों भाईयों को पकडा तथा उनके आवास व ठिकानों पर तलाशी शुरू की गई! उक्त कार्यवाही अजमेर एसीबी ईकाई उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपरविजन में पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई! एकाएक कार्यवाही से पालिका में हडकंप मच गया एवं भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई!