-->
राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाईड के प्रशिक्षण शिविर का भाजपा नेता गुर्जर ने शुभारंभ किया!

राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाईड के प्रशिक्षण शिविर का भाजपा नेता गुर्जर ने शुभारंभ किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री देवनारायण मंदिर परिसर में  राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने भारत स्काउट्स गाइड के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया!तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा के अनवर चल रहे हैं द्वितीय व तृतीय सोपान व प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हो छात्रों का मार्गदर्शन किया।
भाजपा नेता धनराज गुर्जर के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर, शिविर के आयोजकों द्वारा  स्वागत अभिनंदन किया गया।
भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने,कार्यक्रम प्रभारियों आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए, प्रशिक्षण संघ में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की ,स्काउट व गाइड के प्रशिक्षण शिविर सभी में ,देश के प्रति सेवा ,रक्षा ,सुरक्षा ,समर्पण, संस्कार एवं प्रतिभाओं को विकसित करती है और आने वाले समय में व्यक्ति निर्माण कर देशभक्त नागरिक बनाती है।
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा की स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में रहने वाले छात्र छात्राओं में ,उनकी प्रतिभाओं को ,उनके गुण धर्मिता को विकसित कर, सुव्यवस्थित रूप से ,भारत के समर्पित नागरिक के रूप में मार्गदर्शन करती है। और स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं की पूर्ण शारीरिक मानसिक ,बौद्धिक, सामाजिक ,आध्यात्मिक, क्षमताओं का विकास करती है! ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाएं मुखर हो सके।कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रंजना व्यास, आईटी सेल नगर संयोजक व पार्षद सोमेश्वर पांडे, कमल पट्टी का अभियान नगर संयोजक व पार्षद हेमंत कुंभकार सहित कई नागरिक गण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article