-->
हिन्दुस्तान जिंक के श्रमिकों का बोनस हुआ तय, डेढ़ सौ करोड़ का बोनस का दिपावली पूर्व होगा वितरण

हिन्दुस्तान जिंक के श्रमिकों का बोनस हुआ तय, डेढ़ सौ करोड़ का बोनस का दिपावली पूर्व होगा वितरण

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  देश की सबसे बड़ी अलौह धातु उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सभी श्रमिकों के लिए वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए बोनस एक्सग्रेशिया एवं गुडविल ग्रेसचर राशि का निर्णय हुआ। आगुंचा खान मजदूर संघ के महामंत्री महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि कल 7 अक्टूबर को हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन एवं हिंदुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य वर्ष 2021- 22 के लिए  सभी श्रमिकों के लिए तय किए गए समझौते के अनुसार स्थाई श्रमिकों को 138500, रुपये व भूमिगत खदान में कार्यरत संविदा श्रमिकों को 82000, रुपये एवं सरफेस पर कार्यरत संविदा श्रमिकों को लगभग 44000, रुपये  का भुगतान दीपावली से पूर्व कर दिया जाएगा! महामंत्री सोनी ने बताया कि यह बोनस भुगतान अभी तक का सर्वाधिक है, जो जिंक की सातों यूनिटों में कार्यरत 24000 हजार श्रमिकों को लगभग  डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि वितरित की जावेगी।
 पूरे देश में हिन्दुस्तान जिंक केवल अकेला उद्योग है, जहाँ पर संविदा श्रमिकों को भी ऐक्सग्रेसिया एवं गुडविल गेस्चर का भुगतान इस प्रकार किया जाता है! बोनस समझौते पर हिन्दुस्तान वर्कर्स फैडरेशन के अध्यक्ष यू.एम.शंकर दास, महामंत्री के एस शक्तावत, प्रकाश श्रीमाल, महेंद्र कुमार सोनी, धनश्याम सिंह राणावत, मांगीलाल अहीर, एवं लालू राम मीणा ने हस्ताक्षर किए! आगुंचा खान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने उक्त समझौते पर खुशी जाहिर की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article