-->
ग्राम कानिया में मुस्लिम समाज द्वारा बारहवफात पर्व पर जुलूस निकाला गया!

ग्राम कानिया में मुस्लिम समाज द्वारा बारहवफात पर्व पर जुलूस निकाला गया!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कानिया में रविवार को मुस्लिम समाज द्वारा बारहवफात के पर्व पर जुलूस निकाला गया! ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा गाँव मैं परम्परागत रास्तों से पैगम्बर मुहम्मद साहब  के जन्मदिन पर बैंडबाजे के साथ  जुलूस निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, जुलूस का लोगों ने पुष्प वर्षा कर व फल एवं मिठाइयां बांटकर जगह जगह स्वागत किया गया । समाज द्वारा जुलूस का समापन तालाब के किनारे दरगाह पर  हुआ, जहां पर जामा मस्जिद के इमाम द्वारा तकरीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को इनाम दिये गए तथा देश और दुनिया मे अमन चैन खुशहाली की दुआ की गई ।जुलूस में शामिल लोगों को 500 लीटर दूध की खीर वितरित की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article