-->
अजमेर डिस्काॅम एमडी निर्वाण ने विधुत निगम कार्यालय का निरीक्षण किया व रावणा राजपूत समाज ने एमडी का स्वागत किया!

अजमेर डिस्काॅम एमडी निर्वाण ने विधुत निगम कार्यालय का निरीक्षण किया व रावणा राजपूत समाज ने एमडी का स्वागत किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  अजमेर डिस्कॉम के एमडी नरेंद्र सिंह निर्वाण ने गुलाबपुरा विधुत निगम के कार्यालय का किया निरीक्षण, विधुत लाईनें डालने की घोषणा की!  वही  रावणा राजपूत समाज द्वारा अजमेर विधुत वितरण निगम के एमडी नरेंद्रसिंह निर्वाण का मेवाड़ के प्रवेश द्वार गुलाबपुरा में पहली बार आगमन पर स्वागत किया गया एवं   दीपावली की शुभकामनाएं दी! 
इस दौरान विजयसिंह पंवार, कल्याणसिंह सांखला,गणेशसिंह सांखला,बलवन्तसिंह राठौड़, गणपतसिंह चौहान,चंदनसिंह राणावत सहित समाजबंधु उपस्थित थे! 
अजमेर डिस्कॉम के एमडी एन एस निर्वाण ने समाज का आभार जताया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article