पिकनिक स्पॉट सेवन फॉल को पर्यटन के हिसाब से किया जाएगा विकसित
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड के बांका गांव के पास स्थित पिकनिक स्पॉट सेवन फॉल को जल्द ही पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा।पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने इसके लिए क्षेत्रवासियों से चर्चा कर पूरा प्रयास किए जाने की बात कही। पूर्व विधायक धाकड़ सोमवार को मांडलगढ़ से बूंदी जाते समय सेवन फॉल पहुंचे और वहां की भौगोलिक स्थिति,रास्तों और बारिश के बाद भी अभी तक चल रहे झरने का जायजा लिया।धाकड़ ने स्थानीय लोगो से भी इस बारे में चर्चा कर सुझाव मांगे।गौरतलब हैं कि बिजौलियां से सेवन फॉल की दूरी मात्र 14 किलोमीटर है और ये पर्यटन स्थल बिजौलियां- बूंदी सड़क पर स्थित बांका गांव के पास में है।