बुराई का प्रतीक अधर्मी, दुराचारि रावण सहित पुतलों का हुआ दहन व शानदार गगनचुम्बी रंगबिरंगी आतिशबाजी हुई!
बुधवार, 5 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बुराई का प्रतीक, अहंकारी रावण, अधर्मी अपने भाई कुंभकरण व पुत्र मेघनाद सहित सैनिकों के साथ धूॅं धूॅं करके जलकर राख हो गया! गुलाबपुरा पालिका द्वारा दो दिवसीय भव्य दशहरे मेले का आयोजन विराट कवि सम्मेलन काव्य कलश के साथ हुआ । दशहरा मैदान में मंगलवार रात्रि को आयोजित कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त युग कवि ड़ॉ.विश्वास कुमार व कवि संपत सरल, कुंवर जावेद, डॉ सुमन दुबे, जानी बैरागी, पार्थ नवीन, कवि सम्मेलन के सूत्रधार रणजीत राणा सहित ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियां दी जिससे देर रात तक दर्शक जमा रहे ! बुधवार को रावण दहन के लिए मेले में श्री चारभुजा नाथ मंदिर से श्री राम की सवारी सेना सहित गाजेबाजे के साथ दशहरे मैदान में पहुंची जहाँ , पालिका चेयरमैन सुमित काल्या सहित पार्षदों ने स्वागत अभिनंदन किया गया !
विडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए
श्री राम ने अपने अग्नि बाण से 71 फिट के रावण व 51-51 फिट के कुंभकर्ण, मेघनाद के विशालकाय पुतलो का दहन किया गया तथा 15 रावण के सैनिकों के पुतले का भी दहन किया गया इस बार रावण सहित कुंभकरण, मेघनाद सहित पुतले भी तलवार चलाना व आंखों को टिमटमाना, सहित हरकत करतें हुए देखे गए एवं रावण दहन के साथ जयपुर पिंकी सिटी एन्टरप्राइजेज द्वारा आकाशमयी , गगनचुम्बी, सतरंगी शानदार आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को देखने को मिला ।
मेले में लेजर लाइट साउंड आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पूर्व चारभुजा जी के मंदिर से राम की सवारी सेना के साथ मेला स्थल पर पहुंचे राम की सवारी में हनुमान जी व वानर सेना साथ चलेंगे व राम की सवारी में तीन रथ थे जिसमें राम लक्ष्मण, सुग्रीव जामवंत, नल नील बैठे तथा अंगद अपनी पूंछ पर बैठें हुए थे ।
राम की सवारी में ब्रह्मा, विष्णु, महेश व सात देवियों जो राम पर पुष्प वर्षा करती हुई शंखनाद के साथ राम की सवारी विभिन्न झांकियां के साथ शहर के मुख्य मार्ग से दशहरा मैदान पर पहुंची जहाँ राम सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ! दशहरा मैदान हजारों की संख्या में लोगों से खचाखच भरा हुआ था। दशहरे मेले में विभिन्न प्रकार की कई दुकानें व स्टालों पर लोगों ने खाने पीने का लुप्त उठाया! पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी!
इस दौरान पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा, मनीष मेवाडा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी गजराज चौधरी समाज सेवी बसंती लाल काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे! इस अवसर पर पुलिस जाप्ता पर्याप्त मात्रा में तैनात था।