समाज सेविका राठौड़ ने अपने पुत्र का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाया!
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा के समाज सेविका राठौड़ ने अपने पुत्र का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाई खुशी!
भीलवाडा समाज सेविका माया राठौड ने रविवार को अपने पुत्र का जन्मदिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। खास बात ये रही कि जब इन बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए केक काटा तो उनकी चेहरों पर चमक दिखाई दी। समाज सेविका माया राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ का जन्मदिन कच्ची बस्ती आवरी माता पटेल नगर के पास गरीब बच्चों में केक काट कर मनाया। इसके बाद उनके बीच केक आदि खाद्य सामग्री बांटी गई। जिसे पाकर सभी चहक उठे। इस दौरान पार्षदा संतोष कंवर, शिवानी तोमर, महक तोमर, ममता कंवर, सागर कंवर आदि मौजूद थे।