सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चखा इंदिरा रसोई योजना का स्वाद By Kamalesh Sharma शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसियासहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इंदिरा रसोई में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मंत्री आंजना ने खुद निंबाहेड़ा में इंदिरा रसोई का भोजन भी चखा और वहां उपस्थित लोगों से आत्मीयता पूर्वक बात की।