--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
मंत्री जाट ने अंटाली( प्रतापपुरा) में दुग्ध उत्पादकों को बोनस राशि वितरण की गई!

मंत्री जाट ने अंटाली( प्रतापपुरा) में दुग्ध उत्पादकों को बोनस राशि वितरण की गई!

   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व  मंत्री रामलाल जाट ने अंटाली प्रतापपुरा में दुग्ध उत्पादकों को  बोनस राशि वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी!   सरस डेयरी द्वारा अंटाली ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में बोनस लाभांश दर राशि वितरण  कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट,  व  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
 सरस डेयरी संघ भीलवाड़ा की पूर्व प्रबंधक आशा शर्मा ने भीलवाड़ा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों के जनहित में चलाई जा रही सरकार द्वारा जन कल्याणकारी   योजनाओं एवं डेयरी के नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रतापपुरा के दुग्ध उत्पादकों को  वर्ष 2020-21,2021-22में कुल दर अंतर राशि 3लाख 8 हजार बोनस वितरण किया गया! जिसमें संघ द्वारा 50 पैसे प्रति लीटर बोनस ₹1लाख 92 हजार आठ सो का सहयोग दिया गया। मंत्री जाट ने सभी दुग्ध उत्पादकों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं एवं डेयरी द्वारा किए गए नवाचारों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करने के सुझाव दिए ।
प्रधान राठौड़ ने सरकारी डेयरी व निजी डेयरी से जुडने के फायदे और नुकसान बताएं। ग्रामीण विकास एवं स्वयं का आर्थिक स्तर सुधारने में सहकारी समितियों का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए बिचौलियों से दूर होने को प्रेरित किया।  इस दौरान टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी ,भोजरास हरफूल जाट ,गढ़वालों को खेड़ा हेमराज चौधरी, संग्रामगढ़ अशोक साहू ,पंचायत समिति सदस्य भेरू लाल खटीक, प्रेमचंद मेहता ,पारस बाबेल, कन्हैया लाल राजपुरोहित,ब्रह्मानंद शर्मा, व्यवस्थापक महावीर खाती,सहित संघ से जुड़े हुए दुग्ध उत्पादक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शर्मा प्रभारी द्वारा किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article