पारीक सेवा समिति गुलाबपुरा, बिजयनगर के तत्वावधान में ऋषि पराशर की जयंती मनाई गई!
रविवार, 9 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पारिक सेवा समिति गुलाबपुरा, बिजयनगर के तत्वावधान में पारिक छात्रावास में पराशर ऋषि की जयंती धूमधाम से मनाई गई! पारिक सेवा समिति अध्यक्ष मधुसूदन पारीक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पराशर ऋषि की पूजा अर्चना की एवं महाआरती की गई! सभी वक्ताओं ने पराशर ऋषि के जीवन के बारे में बताया! कार्यक्रम में पारीक छात्रावास भवन में पराशर ऋषि की मूर्ति स्थापना व भवन के लोकार्पण पर चर्चा की गई! सेवा समिति महासचिव गोवर्धन पारीक ने आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में अवगत कराया! इस दौरान बसंती लाल जोशी, बुद्वि प्रकाश पारीक, सत्यदेव पारीक, रमेश पारीक, श्याम पारीक, सत्यनारायण पुरोहित, भरत पारीक, घनश्याम जोशी, पवन पारीक, सहित मौजूद थे! कार्यक्रम में पारीक युवा मंच अध्यक्ष सुमित पारीक व सचिव विकास पारीक ने अपने विचार रखे! कार्यक्रम संयोजक पूर्णा पारीक ने महिलाओं के शत प्रतिशत उपस्थिति का आश्वासन दिया!