-->
हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित!

हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय हुरडा पंचायत समिति  सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई! बैठक मुख्य अतिथि   विधायक जब्बर सिंह सांखला एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई  । विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने बैठक में गत बैठक का अनुमोदन किया ।बैठक मे प्रधान राठौड ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए जनहित कार्यों का समय पर निस्तारण करने के लिए सभी विभागीय अध्यक्षों को निर्देशित किया ।एवं कहा कि नरेगा मे जिन व्यक्तियों के 100 दिन पुर्ण होगए है उन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री नरेगा योजना के अंतर्गत 25 दिन ओर अतिरिक्त कार्य देने की योजना का अनुमोदन किया । सरपंच एंव पंचायत समिति सदस्यो ने चंबल योजना से हर घर जल पहुंचाने एंव बिजली विभाग के अधिकारियो को ग्रामीण इलाको की समस्याओ से अवगत कराया । बैठक में  तहसीलदार शिल्पा चौधरी बताया कि प्रशासन गांव के संग जनप्रतिनिधियों द्वारा श्मशान घाट भूमि आवंटित एवं खेल मैदान सहित प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है एवं कुछ प्रकरण प्रशासनिक स्वीकृति से लंबित है ।  बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सडक निर्माण कार्य एंव पेचवर्क का कार्य को लेकर जनपर्तिनिधियो ने नाराजगी जताई। पंचायत समिति सदस्य , सरंपचगणो ने सडक मार्ग पर अनावश्यक  बंबुल कांटो को हटाने की मांग की। बैठक में उप प्रधान शांतिदेवी प्रजापत ,जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक  ,सरपंच एंव पंचायत समिति सदस्यो ने जनसमस्याओं से अवगत कराया।  बैठक में डीएमएफटी फंड के विकास कार्यो हेतु सामुहिक रूप से जिलाकलेक्टर को ज्ञापन दिया जाने का निर्णय लिया। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमी नही है। साधारण सभा पश्चात प्रधान राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया।सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा ,रामदेव बेरवा, सहित सरपंच गण एवं पंचायत समिति सदस्य सहित ब्लॉक के विभागीय अध्यक्ष मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article