-->
नीलगर समाज द्वारा नवम्बर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शादी का पैगाम दिया गया!

नीलगर समाज द्वारा नवम्बर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शादी का पैगाम दिया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम   भेरू खेड़ा (आगूंचा) में आगामी 25 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर  नीलगर समाज खारी का ढावा ने  शादी का पैगाम दिये गये! 
खारी का ढावा नीलगर समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन  मिनजानिब जान मोहम्मद जारोली व जन्नत बानू के सौजन्य से 25 नवंबर 2022 बरोज जुमा (सतपाल नगर) भेरू खेड़ा आगूचा में आयोजित किया जाएगा । कौम के मोअजिज हजरात ने लग्न की रस्म अदा कर शादी का पैगाम दिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के गुलजार मोहम्मद जरौली ने बताया कि 11 जोड़े बनेंगे हमसफर। सम्मेलन की तैयारियां हुई शुरू।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article