-->
इंदिरा रसोई के चारों केन्द्रों को आदर्श भोजनालय बनाएंगे== रिजु झुनझुनवाला!

इंदिरा रसोई के चारों केन्द्रों को आदर्श भोजनालय बनाएंगे== रिजु झुनझुनवाला!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) एलएनजे ग्रूप के चेयरमैन रिजू झुनझुनवाला ने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर भीलवाड़ा जिले के इंदिरा रसोई के चार केन्द्रों को आदर्श भोजनालय बनाने की घोषणा की गई! अपने पुत्र जवाहर झुनझुनवाला के जन्मदिन पर इंदिरा रसोई के साथ हाथ मिलाया फाउंडेशन की स्वाभिमान भोज योजना   संचालित का फैसला किया!   रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार की संस्था जवाहर फाउंडेशन ने नगर पालिका गंगापुर एक व 2 नगर पालिका मांडलगढ़ एवं 1 नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के चार केंद्र लेने का फैसला लिया ! गौरतलब बात हैं की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना ""कोई भूखा ना सोए "" कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा रसोई द्वारा लाखों लोगों को प्रतिदिन पौष्टिक एवं सात्विक भोजन इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही है उसके अंतर्गत रिजु झुनझुनवाला के सुपुत्र जवाहर झुनझुनवाला जिनके नाम पर जवाहर फाउंडेशन की नींव रखी गई, उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर 23 अक्टूबर को 4 इंदिरा रसोई का संचालन *जवाहर फाउंडेशन की योजना स्वाभिमान भोज (""एक रुपए में भोजन"") के अंतर्गत संचालित किए जाने का फैसला लिया गया!                   

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article