खामोर पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा संबंधी जानकारी दी!
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम ख़ामोर में पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि बलवंतसिंह राठौड़ एवं सचिव कन्हैयालाल के सानिध्य में हुआ!
ग्रामसभा में चिकित्सा विभाग की टीम ने भी शिरकत करते हुए नर्सिंग ऑफिसर शंकरलाल रेगर ने टीबी की बीमारी के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा टीबी के उन्मूलन एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं एवं उपचार के संदर्भ में बताया एवं 7 दिन से अधिक समय तक खांसी वाले रोगियों को चिन्हित कर अस्पताल में टीबी की जांच कराने के बारे में जागृत किया !
एएनएम दुर्गा रेगर ने राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर बताया कि इस योजना में गंभीर बीमारी में सरकार ₹10 लाख तक का इलाज निजी एवं सरकारी अस्पतालों में फ्री करवा रही है!
एएनएम रेगर ने और बताया कि इस चिरंजीवी योजना से ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा आशा सहयोगिनी द्वारा लोगों में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को सरकार की इस लाभदायक योजना से जुड़वाने का आग्रह किया!
सरपंच प्रतिनिधि राठौड़ एवं सचिव कन्हैयालाल ने भी ग्रामसभा को संबोधित कर इस योजना से जुड़ने का आग्रह किया एवं चिकित्सा विभाग को आश्वस्त किया कि सभी वार्ड मेंबरों के सहयोग से लोगों को सरकार की इस लाभकारी चिरंजीवी योजना से जुड़वाया जाएगा !
इस अवसर पर सीएचओ कैलाश चंद्र,सभी आशा सहयोगिनी एवम ग्रामवासी मौजूद थे!