भीमगढ में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
उपखंड क्षेत्र के गांव भीमगढ में गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा के सुपरविजन में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधी लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं के बारे अवगत करवाया।वही उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।इस दौरान जनसुनवाई में कुल 18 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी पंचायतीराज, पीएचईडी,राजस्व विभाग,विद्युत विभाग के लंबित मामलों के लिए गुणवतापूर्वक निस्तारण करने के लिए संबधित अधिकारियों को आदेशित किया गया।इस दौरान सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।