अंतर राज्य महिला कृषक भ्रमण दल रवाना
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आत्मा योजनान्तर्गत 5 दिवसीय अंतर राज्य महिला कृषक भ्रमण दल को उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक कृषि अधिकारी व बीटीटी कनवीनर उदयलाल कोली ने बताया कि प्रभारी सोनिया धाकड़ के नेतृत्व में पंचायत समिति बिजौलियां व मांडलगढ़ की 50 कृषक महिलाओं का दल चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद और पाली जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों का अवलोकन करेगा।भ्रमण के दौरान सीताफल उत्कृष्टता केंद्र ,हाईटेक उद्यानिकी, फार्म ,नर्सरी, मशरूम खेती,जैविक खेती, रबी फसलों की उन्नत तकनीक, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, अनाज भंडारण, कृषि अभियांत्रिकी, जल बचत के उन्नत साधन आदि का अवलोकन कराया जाएगा।