-->
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र मे गोवर्धन पूजा व गौमाता की पूजा की गई!

श्री माधव गौ उपचार केन्द्र मे गोवर्धन पूजा व गौमाता की पूजा की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री दोवन्या बालाजी रोड पर स्थित श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर  गोवर्धन पूजा एवं गौ माता की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं , गणमान्य नागरिकों  ने भाग लिया ।
पंडित मुकेश शर्मा ने विधि विधान से गौवर्धन पूजा व गौ माता की आरती करवाई । इस दौरान नवनीत कास्ट , गोविंदराम सोनी , प्रेमचंद (गुड्डू), कैलाश शर्मा , हिम्मत सिंह , मोनू , प्रकाश चंद्र , कान्ह जी सोनी , गणेश , यश, अर्जुन सहित  नागरिकों ने पूजन कर लापसी का भोग गौ माताओं को लगाया । संघ के जिला कार्यवाह कमल शर्मा ने बताया कि 100 से अधिक लंपी वायरस से पीड़ित गौ वंश की सेवा की जा चुकी हैं ।
वर्तमान में 15 गाय जोकि लंपी वायरस से पीड़ित व दुर्घटना पीड़ित हैं उनकी देखभाल की जा रही हैं ।कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article