-->
गुलाबपुरा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दैवल के साथ हुई मारपीट, कर्मचारियों ने पालिका के तालाबंदी कर आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

गुलाबपुरा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दैवल के साथ हुई मारपीट, कर्मचारियों ने पालिका के तालाबंदी कर आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी कैलाश दैवल के साथ अज्ञात लोगों ने घर पर की मारपीट! पालिका कर्मचारियों ने विरोध प्रकट करते हुए पालिका में काम काज बंद कर आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग कर कड़ी कार्रवाई के लिए गुलाबपुरा एसडीएम विकास मोहन भाटी एवं मसूदा एसडीएम संजू मीणा को पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा! गुलाबपुरा पालिका ईओ कैलाश दैवल बिजयनगर सुभाष नगर वार्ड 34 में किराये के मकान में रहते हैं, जहाँ मंगलवार सुबह छ: बजे तीन अज्ञात व्यक्ति नकाब पहनकर आये व गेट खुलवाकर मारपीट कर प्राण घातक हमला किया! उक्त घटना को लेकर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व कर्मचारी एवं पार्षदों ने बिजयनगर तहसील पहुँच कर मसूदा एसडीएम संजू मीणा को ज्ञापन सौंपा व थानाधिकारी को भी रिपोर्ट पेश कर शीघ्र आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की गई! गिरफ्तारी नहीं होने तक कर्मचारी काम पर नहीं आयेगे! इस दौरान चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, अविनाश मेवाडा, एडवोकेट शरीफ मो., सोनू सिंह, पालिका वरिष्ठ सहायक हरिप्रसाद प्रजापति, संजय ठेकेदार, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नवाल, सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article