*चिरंजीवी मैराथन से चित्तौड़गढ़ जिले को चिरंजीवी बनाने का संदेश*
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह चिरंजीवी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में युवाओं और आमजन ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संदेश देने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खुशनुमा मौसम में सैकड़ों की संख्या में स्कूली विद्यार्थी, कॉलेज स्टूडेंट, चिकित्सा, शिक्षा साहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं और आमजन ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से गोरा-बादल स्टेडियम तक जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित चिरंजीवी मैराथन में हिस्सा लिया।अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने चिरंजीवी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई।कक्षा आठ से ऊपर के विद्यार्थी वर्ग में पुरुषार्थी स्कूल के अनिल वैष्णव, कॉलेज विद्यार्थी वर्ग में अजय सिंह शेखावत, आमजन सामाजिक संस्था वर्ग में आशीष पांडे मैराथन के विजेता रहे। मैराथन के विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 2100 रूपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, सीडीईओ प्रमोद कुमार दशोरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड उपस्थित थे। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया।