-->
राज्यास एवं रेबारी खेड़ा में चारा गोदाम भवन का राजस्व मंत्री जाट ने किया लोकार्पण

राज्यास एवं रेबारी खेड़ा में चारा गोदाम भवन का राजस्व मंत्री जाट ने किया लोकार्पण

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी । प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को नई राज्यास एवं रेवाड़ी खेड़ा दुग्ध समिति पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से बने चारा गोदाम भवन का किया। समारोह में राजस्व मंत्री ने दोनों समितियों पर 5.15 लाख रुपए का बोनस एवं दर अंतर राशि रेबारी खेड़ा के 92 सदस्य एवं राज्यास समिति के 210 सदस्य कुल 302 सदस्यों को वितरण किया। समारोह में मुख्य अतिथि रामलाल जाट थे अध्यक्षता आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने की। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने डेयरी में नवाचार लाने एवं अच्छी नस्ल के पशु पालन से बेरोजगारी कम करने का आह्वान किया।  

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवरु खा, पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह, जिला सर्तकता समिति के सदस्य राजकुमार बेरवा, दुर्गा बेरवा, डेयरी के कार्यवाहक अध्यक्ष निंबाराम गुर्जर, केदार शर्मा, नाना लाल जाट, रूपा, सरपंच गणेश लाल आचार्य, सरपंच राजू लाल बंजारा, पंचायत समिति सदस्य सूरज करण जाट, रेबारी खेड़ा डेयरी अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, पूर्व सरपंच किशन गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जेपी जाट, राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील, धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, खामोर सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रतिनिधि दया शंकर गुर्जर, अरनिया घोड़ा के पूर्व सरपंच राजेंद्र चैधरी एवं रमजान खां कायमखानी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने दुग्ध पालन एवं डेयरी संबंधी जानकारी दी। डेयरी के पी एन्ड आई मैनेजर गोपाल सिंह राजावत, अधिकारी शिवपाल सिंह, सुपरवाइजर आमीन कायमखानी, मुकेश पाराशर, शिव प्रसाद शर्मा, दीपक जोशी, अनिल पाराशर, कुलदीप सिंह, श्यामसुंदर जोशी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article