दो सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय का नाम लिखवाने और खेलकूद की सामग्री छात्रों के लिए उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर
छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश बंजारा की अध्यक्षता में महाविद्यालय व्याख्याता को ज्ञापन दिया गया।भरत विजयवर्गीय, दिनेश रेगर ,मोना मेघवाल ,अनामिका साहू, नेहा मीणा ,सामिया बानो ,अनिल बंजारा, अशोक मेहता ,कमलेश अहीर ,युवराज धाकड़, करण बंजारा, पायल मेवाड़ा, निकिता धाकड़, देवराज भील, देवराज शर्मा व शिवानी मौजूद रहे।