-->
लंपी स्कीन रोग में सेवाएं देने वाले विभागीय अधिकारियों का किया सम्मान

लंपी स्कीन रोग में सेवाएं देने वाले विभागीय अधिकारियों का किया सम्मान

 

आगूचा @गोपाल उज्जैनिया। अहिंसा प्रचार समिति कंवलियास मुख्यालय गुलाबपुरा व महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में हुरडा क्षेत्र के गोवंश में फैली लंपी स्किन रोग विभिन्न गांव में उपचार एवं औषधि वितरण किए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का अटला जी धार्मिक स्थान पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग भीलवाड़ा के डॉक्टर दुर्गा लाल, उमेद सिंह नाबेडा, अध्यक्ष सुखराज चोरडिया, इंदरजीत टेलर, उपाध्यक्ष अहिंसा प्रचार सेवा समिति नरेंद्र कुमार बाफना के सानिध्य में समापन हुआ। 

इस दौरान फतेह लाल काठेड मंत्री महावीर इंटरनेशनल ने अब तक क्षेत्र में लगाए गए शिविरों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं दानदाताओं व विभागीय टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 नरेंद्र कुमार बाफना ने बताया कि क्षेत्र में सबसे अधिक शिविर अहिंसा प्रचार समिति द्वारा ही लगाए गए और आगे भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। उमेद सिंह नाबेड़ा ने इस अवसर पर एक वृहद पशु चिकित्सा अधिकारी लगाने की घोषणा की। जिसका सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ माला व सिरोपा बंधवा कर स्वागत किया।

 प्रधान राठौड़ ने डॉक्टर दिनेश कुमार खोईवाल, डॉक्टर सतीश मालवीय, डॉ जितेंद्र सिंह कटिहार, डॉक्टर अंकुश माने, डॉ मुकेश माली, समाजसेवी केडी मिश्रा, प्रहलादराय झवर, प्रमोद कुमार टेलर, देवकरण बेरवा, श्याम सुंदर शर्मा के साथ टीम के सदस्यों का भी सम्मान किया। इस दौरान बताया कि क्षेत्र में अब तक 1328 पशुपालक एवं 3317 पशु लाभान्वित हुये। कार्यक्रम का संचालन केडी मिश्रा ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article