-->
लौहपुरुष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर रन फाॅर यूनिटी का हुआ आयोजन!

लौहपुरुष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर रन फाॅर यूनिटी का हुआ आयोजन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।
नगरपालिका कार्यालय के सामने से उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने दौड़ को प्रारंभ करवाया जो  महाराणा प्रताप सर्किल से चारबत्ती चौराहे , मुख्य बाजार , हेमू केलानी सर्किल से होती हुई बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष रन फॉर यूनिटी का समापन हुआ । सभी  हाथों में तिरंगा लेकर दौड लगाई! 
रन फॉर यूनिटी में तहसीलदार शिल्पा चौधरी , बीडीईओ , सीबीईओ सत्यनायरण नागर, शिक्षाविद सत्यनारायण  अग्रवाल , सुंडाराम पुलिस अधिकारी , शिवराज भील , सुनील लड्डा , कमल  शर्मा, मानक चंद , सत्यनारायण जयसवाल , लाल साहिब सिंह , विनोद त्रिपाठी   अध्यापकों सहित विद्यालय छात्र छात्राओं , स्काउट सदस्यो ने भाग लिया । समापन स्थल पर सत्यनारायण अग्रवाल ने सरदार पटेल का भारत निर्माण में योगदान का महत्व बताया ।
उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article