राणा पूंजा भील की जयंती पर निकाली वाहन रैली
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल भील समाज युवा संगठन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सहायक राणा पूंजा भील की जयंती पर सतकुड़िया चौराहे से बिजौलियां तक वाहन रैली निकाली गई।कार्यकर्तों द्वारा
राणा पूंजा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
भीलवाड़ा से वाहन रैली के रूप में राजस्थान भील समाज विकास समिति के जिलाध्यक्ष सांवर लाल भील व कार्यकर्ताओं भी पहुंचे।सांवर भील ने समाज में शिक्षा के प्रसार व समाज का मजबूत संगठन बनाने की बात कही।इस दौरान तहसील अध्यक्ष नाथुलाल,रामनाथ बून्दी व ,मांगी लाल , हीरालाल , कन्हैयालाल, रामचन्द्र , युवराज, शिवचरण,धन्ना लाल, धर्मराज ,राजु , छात्रसंघ सचिव देवराज, मंजु ठाकुर , प्रभु लाल , मुकेश, नंदलाल,बाबूलाल समेत राजस्थान भील समाज विकास समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।