न्यायालय भवन के लिए आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण कार्य के विरोध में अभिभाषक संघ ने ज्ञापन दिया!
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी को ज्ञापन देकर न्यायालय के लिए आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण कार्य करने वाले पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई ! ज्ञापन में बताया कि न्यायालय भवन के लिए आवंटित भूमि पर किसी ठेकेदार द्वारा कब्जे की नियत से अवैध निर्माण कार्य शुरू कर रखा है, जिसे तुरंत बंद करवाने की मांग की एवं कार्यवाही की मांग की! इस दौरान अभिभाषक संघ के एडवोकेट सावरनाथ योगी, घनश्याम सिंह, रामदयाल चौधरी, दीपक गर्ग, कृपा शंकर शर्मा,बाबूलाल प्रजापति सहित अधिवक्तागण मौजूद थे!