-->
राजमहल सिटी में खनके डांडिया

राजमहल सिटी में खनके डांडिया

 

कोठियां@अविनाश गांधी।। कोठियां सहित आसपास के क्षेत्र में गरबा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है ।

 राजमहल सिटी में चल रहे गरबा कार्यक्रम के तहत महिला मंडल ने नवरात्रा के अलग अलग दिन महिलाओं ने ड्रेस कोड रख रखा है जिसके  तहत आज ऑरेंज  कलर ड्रेस में सब महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला । वही महिला मंडल में जलेबी रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महिला मंडल द्वारा अच्छी और खूबसूरत ड्रेस वाली बच्चियों को पारितोषित वितरण भी किया गया ।


इस दौरान सुशीला उपाध्याय, भंवर कंवर,गजेंद्र कंवर,रंगोली शर्मा,ललिता पाटनी, शिमला गांधी,कोमल राठौड़,उर्मिला कंवर,सुमित्रा  पारीक,मोनिका ,सम्पा, कनिष्का, दीपा उपाध्याय, मनोज यादव,सुनीता प्रजापत,पीयू,वैभवी,गिप्ति,किंसु ओर ऋषिता  सहित महिला और बच्चियों ने मातारानी के भजनों ओर गरबा खेला ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article